रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सिरामटोली में रहने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आर के धान की पत्नी के खुदकुशी करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस श्री धान की पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी की है। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि आरके धान आईजी के पद से रिटायर हुए थे। आर के धान की पत्नी जहर खाने के बाद वह गंभीर अवस्था में अपने वाशरूम में गिरी हुई थी। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी मृत्यु हो गई, किस वजह से उन्होंने खुदकुशी की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैl इधर घटना की सूचना पाकर झारखंड पुलिस के कई अधिकारी रिटायर्ड आईजी के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस मामले में चुटिया थाना में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाएगीl धान की पत्नी निरोला नारायणी धान पेशे से चिकित्सक थीl पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त थी और उनकी दवाइयां भी चल रही थीl