रांची : ईडी की जांच में करोड़ों की संपत्ति के मालिक ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को विशेष अदालत ने पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है। ईडी ने दस दिनों के रिमांड की मांग की थी। ईडी ने अपने आवेदन में बताया था कि अभी कई सवाल हैं जिसके जवाब वीरेंद्र राम को देने है। इनका रिमांड में रहना बेहद जरूरी है। अबतक हुई पूछताछ में वीरेंद्र राम ने अपने कई सहयोगियों के नाम लिए हैं। 21 फरवरी को इसके 24 ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। इन ठिकानों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गये हैं। 22 फरवरी को ईडी की कार्रवाई समाप्त हुई। कल भी कई ठिकानों पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे थे। राज्य में भ्रष्टाचार के कई बड़े मामले सामने आये हैं लेकिन इंजीनियर के खिलाफ की जानेवाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
ईडी के सवालों का बीरेंद्र ने दिया रोते- रोते जवाब..
छापेमारी के दौरान बरामद किए गये गहने और दस्तावेजों के संबंध में वीरेंद्र राम से ईडी ने सवाल किए। पूछताछ के दौरान जब ईडी ने एक के बाद एक कई सवाल किए तो वीरेंद्र राम रोने लगे। रोते- रोते ही उन्होंने ईडी के कई सवालों के जवाब दिए हैं और इस भ्रष्टाचार में शामिल कई लोगों के नाम का खुलासा भी किया है।
भ्रष्टाचार के कई साथियों का लिया है नाम..
इस मामले में किन- किन लोगों के नाम है इसका अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस रेड के बाद कई बड़े नाम भी रडार में आयेंगे। 22 फरवरी को हुई पूछताछ के बाद इडी के अधिकारियों ने पीएमएलए की धारा 50 के तहत वीरेंद्र राम का बयान बयान दर्ज किया है। आज 23 फरवरी को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. साथ ही रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जायेगा।