प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 2 और प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। इसमें सिमडेगा में एक घर और एक प्लॉट शामिल है। अक्टूबर 2009 में एनोस एक्का पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था।
दरअसल मंत्री बनने के बाद एनोस एक्का ने अर्जित संपत्ति से अपनी पत्नी मेनन एक्का के नाम पर जमीन लेकर करोड़ों खर्च कर यहां बंगला बनवाया था।
बता दें कि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एनोस एक्का फिलहाल पारा टीचर मनोज कुमार हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी वो 7 साल की सजा काट रहे हैं।
गौरतलब है कि ईडी द्वारा इससे पहले भी एनोस एक्का की आवासीय संपत्ति, जमीन, बैंक अकाउंट, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, वाहन, राइफल, पिस्तौल आदि के रूप में कुल 22.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है।