विवादों में फंसा जेपीएससी प्रारंभिक रिजल्ट के बाद, JPSC मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी..

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में होगा। आयोग की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है। हालांकि अभी परीक्षा की डिटेल जानकारी नहीं दी गई है। आयोग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही डिटेल कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बता दें की 19 सितंबर को आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा (PT) ली गई थी। एक नवंबर को PT का परिणाम जारी किया गया था। इसमें 4293 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए हुआ है। इसमें बीसी-2 कैटेगरी से 244, बीसी-1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

रिजल्ट पर उठ रहे हैं सवाल..
JPSC की PT के परिणाम जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। परिणाम में लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रो पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले कई छात्र सफल हाे गए हैं। इन तीन केंद्रों के ऐसे 34 छात्र सफल हुए हैं, जिनके रोल नंबर एक सीरिज में हैं। जबकि JPSC के पुराने परीक्षा परिणामों की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि 100 अभ्यर्थियों में औसतन 5 से 7 अभ्यर्थी का ही चयन प्रारंभिक परीक्षा में हाेता है।

रिजल्ट जारी होने के बाद एक ही सीरिज के कुल 34 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल रोल नंबर से प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है। ये रोल नंबर विभिन्न कैटेगरी से हैं। यानि कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटा से हैं, तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के हैं। संगठनों द्वारा वायरल किये गये रोल नंबर की दो सूची जारी की गयी है। एक सूची में रोल नंबर 52342865,52342866,52342867,52342868,52342869,52342870,52342871,52342874,52342876,52342878,52342879,52342880,52342881,52342883,52342884,52342885, 52342886 शामिल हैं. दूसरी सूची में 52236887, 52236888, 52236889,52236890,52236891,52236892,52236893,52236894,52236895,52236896,52236897,52236898,52236899,52236900, 52236901, 52236902 शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×