साहेबगंज में ईडी ने तीसरे दिन भी की जांच, खंगाले इन खदानों के कागजात..

रांची: साहिबगंज में अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. सुबह 11 बजे ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची जहां जिला खनन कार्यालय पहुंच आवश्यक दस्तावेज जुटाये व पदाधिकारियों से पूछताछ की. इसके बाद अधिकारियों के साथ मुंडली, भूताहा व दामिनभिठा में खदानों की जांच की.

अमीन से कराई गई मापी

मिली जानकारी के अनुसार जब ईडी की टीम मुंडली मौजा स्थित क्रशर प्लांट में जांच के लिए पहुंची तो वह बंद था. इसके बाद आमीन ने उस क्षेत्र की मापी की. इस दौरान ईडी की टीम ने गूगल मैप का सहारा लेकर आसपास के एरिया की जानकारी ली. इसके बाद ईडी की टीम ने भूताहा व दामिनभिठा में खदानों की भी जांच की. बता दे कि इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार, सीओ अब्दुल समद, प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी कमलाकांत पाठक व पार्षद मुख्यालय सेक्शन राजीव कुमार सिन्हा के अलावा सरकारी अमीन व सीआरपीएफ जवानों के साथ मंडरो प्रखंड के मुंडली मौजा स्थित हीरा भगत मौजूद थे.

गूगल मैप की सहायता ली

ईडी ने मुंडली मौज स्थित खदान के कागजात भी खंगाले और साथ ही गूगल मैप की सहायता से आसपास के एरिया की जानकारी भी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले ढाई सालों में खदानों की खुदाई इतनी ज्यादा की गई है, जितनी पिछले 5 सालों में भी नहीं किया गया था.

सोमवार से कार्रवाई जारी

गौरतलब है कि सोमवार को टीम ने डीएमओ विभूति कुमार से पिछले 3 वर्षों में हुए खनन लीज की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही संबंधित दस्तावेज भी कलेक्ट किया था. इसके बाद ईडी की टीम मारीकुटी पहाड़ पहुंची थी. जहां टीम ने कई वाहन चालकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की. ईडी फिर मां दुर्गा स्टोन वर्क्स व मां अम्बे स्टोन पहुंची जहां चालकों का बयान कलमबंद किया. इसके बाद टीम पहाड़ पर स्थित खदान की मापी करने निकल गयी. इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व अन्य मौजूद थे.