रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलकतरा घोटाले मामले में बड़ी करवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय रांची की टीम ने कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ धन शोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। ईडी ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को ज़ब्त किया है। इस होटल की कीमत 1.08 करोड़ रूपये बताई गई है। अब न्यायनिर्णायक प्राधिकारी की मंजूरी मिलते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम इस होटल पर विधिवत ज़ब्त करेगी। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की है।
ईडी ने अपने अनुपूरक चार्जशीट में बताया है कि 1.83 करोड़ रूपये की संपति जब्ती के मामले में तीन अचल संपत्ति शामिल है।
दरअसल ईडी द्वारा धन शोधन जांच से पता चला कि कॉन्ट्रेक्टिंग कंपनी ने डेल्टागंज क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड टाटानगर से कथित रूप से जारी 59 चालान प्रस्तुत किए। जिनमें से केवल 33 चालान असली पाए गए। 560.959 मीट्रिक टन कोलतार की खरीद को कवर करने वाले शेष 26 चालान जाली पाए गए। 26 जाली चालान के माध्यम से 1.08 करोड़ रूपया का घोटाला किया गया।