Headlines

ईडी को फिर मिली पंकज मिश्रा की रिमांड और 6 दिनों तक होगी सघन पूछताछ..

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी. ईडी की विशेष अदालत ने पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. विशेष अदालत ने ईडी द्वारा पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि 06 दिनों के लिए बढ़ाने की याचिका को स्वीकार कर लिया है. ईडी की टीम अभी उनसे पूछताछ जारी रखेगी. बता दें कि अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था. ईडी की ओर से कोर्ट से पंकज मिश्रा को 08 दिनों के लिए रिमांड पर देने की आग्रह की गई थी. जिसे लेकर बरहेट विधायक के वकील ने विरोध किया. दोनों पक्षों की बात को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को पंकज मिश्रा को 06 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये..
गौरतलब है कि अवैध खनन से जुड़े इस मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके अन्य सहयोगियों के ठिकानों से करोड़ों रुपये नकद के अलावा संपत्ति के दस्तावेज को जब्त किया है. वहीं पंकज मिश्रा और अन्य के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये को भी ईडी ने जब्त कर लिया. पिछले दिनों छापेमारी के दौरान ईडी को अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर और यहां से अवैध हथियार एवं कारतूस भी मिले थे.

ईडी का डंडा इनपर भी..
इधर, पंकज मिश्रा के अलावा ईडी अब CM हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद तक पहुंच गयी है. सरयू राय ने दावा करते हुए ट्वीट किया है कि पंकज मिश्रा से पुछताछ के दौरान ही अभिषेक की लीड ईडी को मिली है. आपको बता दें कि अभिषेक प्रसाद को 01 अगस्त को ईडी के समक्ष पेश होना है. वहीं, पूर्व में ईडी द्वारा गिरफ्तार की जा चुकीं आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका मंगलवार को फिर खारिज हो गयी है. कुल तीन बार कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारिज की जा चुकी है. सिंघल पिछले एक महीने से जेल में बंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×