दुमका: झामुमो स्थापना दिवस समारोह आज..

झारखंड मुक्ति मोर्चा आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रहा है। दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले 43 वें झामुमो स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। समारोह स्थल गांधी मैदान और पूरा शहर झामुमो के होर्डिंग्स और झंडों से पट गया है। समारोह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन,झामुमो विधायक बसंत सोरेन और नलिन सोरेन सहित कई नेता संबोधित करेंगे। झामुमो स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन मंगलवार की शाम दुमका पहुंचे। दुमका के झामुमो विधायक बसंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन का स्वागत किया। दोनों नेता हवाई अड्डा से खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

दिन में 12 बजे शुरु होगा समारोह..
इधर खिजुरिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो विधायक बसंत सोरेन, नलिन सोरेन और पार्टी के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने झामुमो स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों की जानकारी दी। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए समारोह का आयोजन होगा। समारोह गांधी मैदान में दिन के 12 बजे शुरु हो जाएगा।

लोगों से मिले सीएम,कहा-आपकी सरकार है..
इधर मंगलवार को खिजुरिया स्थित आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। बड़ी संख्या में लोग आवेदन के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आये थे। मुलाकात करने आए लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा की यह आपकी सरकार है। आम जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं तथा परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और यथोचित निराकरण किया जाएगा। वहीं, आम जनता ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में झारखंड में विकास की गति और तेज होगी और लोगों को पूरा सम्मान, हक और अधिकार मिलेगा। इस अवसर पर विधायक श्री स्टीफन मरांडी और श्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे।

सीएम गांधी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया..
रात करीब 9.45 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका गांधी मैदान पहुंच कर झामुमो स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे भारत देश में झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी रैली दिन में शुरु होती है और कड़ाके की ठंड में रात भर चलती रही थी। उन्होंने कहा स्थापना दिवस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह की झलक दिख रही है पर वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रख कर हम उत्साह को नहीं दिखा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×