धनबाद के कोयला खदान में पानी घुसने की घटना में दो मज़दूर गायब हो गए। बताया जा रहा है कि निरसा स्थित ईसीएल के खुदिया कोलियरी में तेज़ गति से पानी घुस गया और इसी के बाद दो मज़दूर लापता बताए जा रहे हैं। दोनों मज़दूरों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू टीम भी जुट चुकी है।
यह घटना 27 नवंबर को हुई थी जब अचानक काम करने के दौरान खदान में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई थी। जानकारी अनुसार उस वक़्त रात्रि पाली में तकरीबन 40 मज़दूर मौजूद थे। इसकी हो-हल्ला में दो इसीएल कर्मी मानिक बाउरी और बसिया मांझी अंदर ही फंस गए थे।
इसी विषय पर मजदूरों ने काफी हंगामा किया तो मंगलवार की सुबह प्रबंधन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही मुग्मा एरिया की रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया। रेस्क्यू टीम फिलहाल को मजदूरों को सुरक्षित बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि खदान के अंदर से किसी को भी जीवित निकलना मुश्किल है।