फिर कांग्रेस के हुए डॉ प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत, जमकर हुआ दोनों का स्‍वागत..

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू की लगभग सवा दो साल के बाद घर वापसी हो गई है। झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने आज माला पहनाकर दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस परिवार के दो सदस्य विभिन्न कारणों से पार्टी से दूर हो गए थे, उनकी घर वापसी हो गई है। पार्टी में नहीं रहने के बावजूद पार्टी के प्रति उनकी आत्मीयता को नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने देखा। इसके बाद पार्टी में उनकी वापसी कराई गई।

अविनाश पांडेय ने कहा कि हमें खुशी है हमारे दो बड़े नेता आज घर वापसी किये हैं । इसकी कांग्रेस जनों को खुशी है। सुखदेव भगत ने साढ़े 4 साल तक प्रदेश का नेतृत्व किया। वे पूर्व विधायक रह चुके हैं। वहीं, प्रदीप बलमुचु ने पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। उनके डीएनए में कांग्रेस है। यह फिर से पार्टी में आ रहे हैं। सभी को इन्हें सहर्ष स्वीकार करते हुए उनकी गलती को माफ करना है। साथ ही, संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग देना है।

इस मौके पर कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, तीन राज्यों के प्रभारी डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल, पूर्व सांसद ददई दुबे, फुरकान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे ।