शनिवार को रिम्स के डॉक्टर चंद्रभूषण ने आज लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इसकी शुरुवात के तौर पर खुद नेत्रदान करने का निर्णय लिया। रक्तदान के लिए पहले ही लोगों को जागरूक करते आ रहे डॉ चंद्रभूषण ने आज एक नई पहल की है।
उन्होने बताया कि लोगों को नेत्रदान की ओर जागरूक करने की बहुत ज़्यादा आवश्यकता है। लोगों को इस विषय पर कदम बढ़ाने चाहिए। इसी के साथ, उन्होंने यह भी कहा कि दूसरों को प्रेरित तभी किया जा सकता है जब आप खुद इस कार्य के लिए तैयार हो। उन्होंने आज के नौजवानों को भी इस नेक काम में आगे आने के लिए अपील की।
इस अच्छे काम की ओर कदम बढ़ाने पर डॉ चंद्रभूषण को रिम्स के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल प्रसाद ने भी सहयोग किया। इसके अलावा उन्होंने नेत्रदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। डॉ राहुल प्रसाद ने कहा कि रिम्स के चिकित्सक हमेशा लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करते रहें हैं ताकि कोई भी इस खूबसूरत दुनिया को दोबारा देख सके। इस दौरान प्रन्यास संस्था के सचिव सुजीत तिवारी, डॉ कविता देवधरिया समेत रिम्स के अन्य जूनियर चिकित्सक मौजूद थे।