आइपीएस अधिकारी से राजनेता बन चुके डॉ अजय कुमार ने एक बार फिर पाला बदल लिया है|2019 के लोकसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामने वाले डॉ कुमार ने रविवार को कांग्रेस में वापसी की| उनका कहना है कि राहुल गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है|
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद अजय कुमार के फिर से कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दे दी है| डॉ अजय कुमार ने भी इसके बाद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी| उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब सच बोलने की बारी आती है तो मौन धारण करना कायरता है|’
“Silence becomes cowardice when occasion demands speaking out the whole truth & acting accordingly.” – Mahatma Gandhi.
Driven by my conscience to speak up against injustice & institutional capture, I’ve been inspired by Shri @RahulGandhi& decided to come back to @INCIndia today. pic.twitter.com/D7U7bM4oKG
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) September 27, 2020
डॉ कुमार ने आगे लिखा, ‘अन्याय और संस्थागत कब्जे के खिलाफ बोलने के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज और राहुल गांधी से प्रेरित होकर मैंने आज कांग्रेस में लौटने का फैसला किया है’|
डॉ अजय कुमार ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था|इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दामन थामा और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था|
लोकसभा चुनाव, 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महागठबंधन को बुरी तरह से हराया था| इस चुनाव में कांग्रेस मात्र एक सीट जीत पायी थी, जबकि झामुमो भी सिर्फ एक ही सीट पर सिमट कर रह गया|
एक अन्य ट्वीट में डॉ अजय ने कहा कि ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी, स्वास्थ्य, किसान, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के बीच भारत और यहां के लोगों के लिए निरंतर अपनी आवाज उठा रहे हैं| मैं उनकी दृढ़ता से प्रभावित हुआ हूं जिससे मुझे फिर से कांग्रेस में वापसी की प्रेरणा मिली|’
Amid a health, farmers, unemployment and economic crisis, it is Shri @RahulGandhi & Smt. Sonia Gandhi
who have been steadfast in their support for the people and idea of India. I really admire this tenacity and they have inspired me to come back to @INCIndia again.— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) September 27, 2020
वही, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने डॉ अजय का पार्टी में स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘जहां तक मैं समझता हूं आप हमसे कभी दूर नहीं हुए.’
Welcome back @drajoykumar. You had never actually left as far as I was concerned. https://t.co/PPG4jJ1Yow
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 27, 2020
पूर्व आइपीएस अधिकारी और 15वीं लोकसभा में जमशेदपुर से सांसद रह चुके डॉ अजय ने बीते साल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी छोड़ दी थी|इससे पहले नवंबर, 2017 में उन्हें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था| अगस्त, 2019 में इस्तीफा देकर वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये| उस वक्त उन्होंने आरोप लगाया था कि झारखंड कांग्रेस में स्थानीय नेतृत्व भ्रष्ट है साथ ही अपने कई सहयोगियों को अपराधियों से भी बदतर बताया था|