एक बार फिर डीपीएस बोकारो के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना के तहत डीपीएस बोकारो के चार छात्रों का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हुआ है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों के नवाचारी विचारों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रोजेक्ट को आकार देने के लिए भारत सरकार की ओर से दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. चयनित विद्यार्थियों में कक्षा 7 की श्रेष्टा चतुर्वेदी, कक्षा 8 की आयुषी शर्मा, कक्षा 9 के आरुष प्रियदर्शी और कक्षा 10 के कृष वर्मा शामिल हैं. इन चारों विद्यार्थियों ने समाजहित और जनकल्याण की दिशा में नवीन तकनीकी विचार प्रस्तुत कर इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना में अपनी जगह बनाई है. चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए हैं.
छात्रों के नवाचार की झलक
डीपीएस बोकारो के चयनित विद्यार्थियों ने इस बार भी कई अनोखे और समाज उपयोगी आविष्कार किए हैं.
• श्रेष्टा चतुर्वेदी ने जल संकट से निपटने के लिए वेब एवं मोबाइल आधारित वाटर मैपिंग मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया है. सैटेलाइट तकनीक की मदद से यह सिस्टम जल संसाधनों की निगरानी और पानी की उपलब्धता का पता लगाने में मदद करेगा.
• आयुषी शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एंटी स्लीप ग्लासेस व्हाइल ड्राइविंग प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस चश्मे में लगे सेंसर चालक की आंखों की हरकत पर नजर रखते हैं और झपकी आने पर अलर्ट देते हैं. आयुषी इससे पहले भी बायोमेट्रिक सैनिटरी पैड बॉक्स प्रोजेक्ट के लिए इंस्पायर मानक में चयनित हो चुकी हैं.
• आरुष प्रियदर्शी ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए मोड़ने योग्य छाते का मॉडल तैयार किया है, जो बारिश और तेज धूप से बचाने में मदद करेगा.
• कृष वर्मा ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए इंटेलिजेंट हेडबैंड बनाया है, जो रास्ते में आने वाले अवरोधों की दूरी, आकार और ऊंचाई की जानकारी स्पीकर के जरिए देगा.
स्कूल की भूमिका और प्राचार्य का संदेश
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि डीपीएस बोकारो हमेशा से अपने छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “हम अपने छात्रों को नए-नए विचारों को साकार करने के लिए पूरा वातावरण और संसाधन मुहैया कराते हैं. इस योजना में चयन से साबित होता है कि हमारे विद्यार्थी समाज के लिए उपयोगी और नवाचारी सोच रखते हैं. डॉ. गंगवार ने आगे कहा कि विद्यालय के योग्य शिक्षक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं, जिससे उनके विचार सिर्फ कल्पना तक सीमित न रहें, बल्कि हकीकत का रूप ले सकें. इस मौके पर गाइड टीचर मो. ओबैदुल्लाह अंसारी भी उपस्थित रहे.
लगातार सफल हो रहा है डीपीएस बोकारो
यह उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों से डीपीएस बोकारो के छात्र इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना में लगातार चयनित हो रहे हैं. हाल ही में विद्यालय के छात्र रूपेश कुमार जापान टूर और प्रोजेक्ट पेटेंट के लिए चयनित हुए थे. वहीं, पिछले वर्ष अभिनीत शरण ने भी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी जगह बनाई थी.
क्या है इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना?
इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) मानक (Million Minds Augmenting National Aspirations and Knowledge) अवॉर्ड भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एक प्रमुख योजना है. इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों के भीतर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और उनके नवाचारी विचारों को प्रोत्साहित करना है.