डीपीएस बोकारो के छात्रों का जेईई मेन-2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन….

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के दूसरे और अंतिम सत्र के परिणाम घोषित हो चुके हैं और इस बार भी डीपीएस बोकारो के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन का कोई विकल्प नहीं होता. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि जेईई एडवांस्ड के लिए भी क्वालीफाई किया है. इस परीक्षा में डीपीएस बोकारो के मेधावी छात्र आरुष बनर्जी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.76 परसेंटाइल के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, प्रिंस कुमार पांडेय ने 99.65 परसेंटाइल के साथ दूसरा स्थान और अभय शंकर सिंह ने 99.35 परसेंटाइल प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया. इन विद्यार्थियों की इस सफलता से विद्यालय में हर्ष का माहौल है.

सफल छात्रों की सूची रही लंबी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार डीपीएस बोकारो के 55 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेन-2 में न केवल अच्छे अंक प्राप्त किए, बल्कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए भी क्वालीफाई किया है. सफल छात्रों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • आरुष बनर्जी (99.76), प्रिंस कुमार पांडेय (99.65), अभय शंकर सिंह (99.35), सैयद अशदुल्लाह (99.33), उज्जवल सिंह (99.20), अपूर्व झा (98.99), अक्षित (98.86), आकर्ष दुबे (98.85), अभिनव राज (98.79), हर्षवर्धन (98.65), रितेश कुमार महतो (98.62), ख्याति सिन्हा (98.6), अभिनीत शरण (98.52), मनीष कुमार (98.5), मृत्युंजय कुमार (98.12), आशीष कुमार (98.01), नितिन कुमार सिंह (97.93), आदित्य कुमार शर्मा (97.76), श्रीश पाठक (97.29), अभिनव कश्यप (97.23), अर्पित कुमार सिंह (96.97), आर्यन कुमार (96.85), ऋषिमा तिवारी (96.83), अनुप झा (96.76), कनिष्ठ शर्मा (96.44), शिवम कुमार (96.44), उत्कर्ष राज (96.25), सादिक कमर (96.14), अधृत सिंह (96.06), मयंक राज (95.51), अनंत्य दुबे (95.40), सिद्धांत शर्मा (95.39), आर्यन (95.09), बंदिता महता (94.89), प्रिंस कुमार (93.53), शिवम कुमार (93.28), सुमित कुमार झा (93.28), अनुपम शर्मा (93.07), आयुष कुमार (92.75), सुदर्शन आरोही (92.1), कुमार विट्ठल (91.85), अनुपम राज (91.79), पलक्ष (91.61), शुभम कुमार, निश्चय मेहता, तन्मय कुमार, युवा राज आदि.

इनमें से सभी विद्यार्थियों ने आगामी 18 मई, 2025 को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी शुभकामनाएं

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर गहरी प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रमाण है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और आशा जताई कि ये विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत रहने और निरंतर अभ्यास करते रहने की सलाह भी दी.

परीक्षा केंद्र और आगामी चरण की जानकारी

बताते चलें कि जेईई मेन परीक्षा को एनटीए द्वारा इस वर्ष दो सत्रों में आयोजित किया गया था. पहला सत्र 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र 2 से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया. बोकारो जिले में इस परीक्षा के लिए कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 3030 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. अब अगला चरण जेईई एडवांस्ड परीक्षा का है, जो 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होगा और 2 मई 2025 तक चलेगा. जेईई एडवांस्ड का आयोजन देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे आईआईटी में दाखिले के लिए किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×