डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को ‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड’ से किया गया सम्मानित….

इस्पातनगरी बोकारो का नाम शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने वाले डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को ‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उत्कृष्ट, नवोन्मेषी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-व्यवस्था के कुशल नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया. उनके इस योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र के साथ यह सम्मान दिया गया. यह सम्मान नई दिल्ली में थिंक यूनिक इंफोमीडिया प्रा. लि. द्वारा आयोजित नौवें ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल समिट लीडरशिप अवॉर्ड्स समारोह के दौरान प्रदान किया गया. इस आयोजन में एएफसी इंडिया लि. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ईएसएससीआई) का सहयोग रहा. इस महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो, मध्य प्रदेश कौशल विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री डॉ. हेमंत देशमुख, सांसद संजय देशमुख, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मुख्य समन्वयन अधिकारी डॉ. बुद्धा चंद्रशेखर, सीबीएसई के निदेशक (प्रशिक्षण एवं कौशल शिक्षा) डॉ. विश्वजीत साहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में देशभर के प्रसिद्ध शिक्षाविदों ने भाग लिया. इस उपलब्धि की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को डीपीएस बोकारो में की गई, जहां विद्यालय के उपप्राचार्य अंजनी भूषण ने प्रतीकात्मक रूप से यह पुरस्कार प्राचार्य डॉ. गंगवार को सौंपा. यह अवसर पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण था.

डॉ. गंगवार का योगदान और भावनाएं

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. ए. एस. गंगवार ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को दिया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि पूरी डीपीएस बोकारो टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. उनके अनुसार, सभी के सहयोग और समन्वय से ही डीपीएस बोकारो ने वैश्विक ख्याति प्राप्त की है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित नेतृत्व

डॉ. गंगवार की यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है. इससे पहले भी उन्हें देश-विदेश के विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है. पेरिस, नेपाल, नॉर्वे, दुबई, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड और बांग्लादेश सहित कई देशों में उनके शैक्षिक नेतृत्व को सराहा गया है. उनके प्रयासों से डीपीएस बोकारो ने वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. उनकी नवीनतम उपलब्धि ने विद्यालय परिवार को एक बार फिर गौरवान्वित किया है, और पूरे परिसर में हर्ष और गर्व का वातावरण है. डीपीएस बोकारो के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे पूरे विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक बताया है. यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आगे भी विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×