धनबाद: News 11 के मालिक अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद राकेश ओझा से रंगदारी मांगने का आरोप था। राकेश का धनबाद के गोविंदपुर में शिवम हार्ड कोक का व्यवसाय है। अरूप चटर्जी के ऊपर राकेश से जबरन 11 लाख रुपये उगाही करने का आरोप लगा है। पैसे नहीं देने पर बर्बाद कर देने की धमकी देने का भी आरोप राकेश ने लगाया है। धनबाद पुलिस ने अरूप गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी पर जीटी रोड के कई कोयला कारोबारियों को ब्लैकमेल करने का आरोप भी था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कोयला कारोबारियों में काफी खुशी भी देखी जा रही है।
कुछ कोयला कारोबारी नाम नहीं बताते हुए यहां तक कह दिया है। न्यूज 11 भारत सिर्फ ब्लैकमेलिंग की खबरें ही चलता था। भयादोहन करता था। काफी परेशान होकर शिवम हार्ड कोक के संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम रांची स्थित चांदनी चौक के पास अरूप चटर्जी के आवास पर धावा बोला। शनिवार देर रात ही अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। अरूप की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। धनबाद से 22 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम रांची जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
पूर्व से 22 मामले है अरूप चटर्जी पर..
न्यूज 11 भारत के संचालक अरूप चटर्जी पर पूर्व से तकरीबन 22 मामले झारखंड के अलग अलग थानों में दर्ज है। करीब आधा दर्जन मामलों में पहले से वारंट भी जारी हुआ था। पिछले कई वर्षों से यह पुलिस से बचता आ रहा था। जब धनबाद पुलिस ने अरूप को गिरफ्तार किया। पुलिस को सामने देख अरूप के पसीने छूट गए, वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाया भी, हाथ जोड़े लेकिन कोई भी पैंतरा काम नही आया। न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी पर पहले से धोखाधड़ी, जबरन वसूली, धमकी देने, ठगी समेत कई मामले पूर्व से दर्ज है।