Dhanbad: धनबाद के व्यवसायियों द्वारा अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद बुधवार सुबह से ही धनबाद की सभी सड़कें वीरान होने लगी। धनबाद में दुकान, मॉल, मल्टी, मेडिकल कंपलेक्स और कोचिंग क्लासेस सभी में ताले लटके दिखे। आज भी अपराध के खिलाफ धनबाद जिला में बाजार बंद अभूतपूर्व रहा। इससे कुछ साल पूर्वी व्यापारियों के बीच इसी तरह का आक्रोश साल 2009 में भी देखा गया था। उस समय यहां कई व्यापारियों की हत्या एवं रंगदारी के कई मामले सामने आए थे जिसके कारण उस समय भी धनबाद बंद हुआ था। आज लगभग 14 वर्ष बाद धनबाद में उसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। धनबाद में आए दिन लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है।
अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान….
गैंगस्टर प्रिंस खान व उनके सहयोगी व्यवसायियों, चिकित्सकों के साथ रंगदारी कर रहे है और उन्हें धमका रहे है। पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी यह सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताह रंगदारी नहीं देने पर बैंक मोड़ के एक कारोबारी को दबंगों द्वारा गोली मार दी गयी थी। इस घटना के बाद व्यापारियों के अंदर सुलग रही चिंगारी और भी भड़क गयी। व्यापारियों ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए यहां महाधरना दिया फिर अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया।
व्यवसायियों के साथ जुड़ा धनबाद….
रंगदारी के लिए व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने की घटना से आक्रोशित फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर आफ कामर्स ने बुधवार से पूरे जिले में अनिश्चितकालीन व्यवसायिक बंदी की घोषणा की है। व्यवसायियों के इस आंदोलन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है, जबकि पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने बंदी को नैतिक समर्थन दिया है। चिकित्सकों ने इस आंदोलन में ओटीपी सुविधा नहीं देने का निर्णय लिया है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन ने भी नैतिक समर्थन किया है। इससे शहर में आटो भी नहीं चलेंगे।
पुलिस प्रशासन ने दिखाई फुर्ती…
धनबाद में बढ़ रहे है अपराध और अपराध को रोकने में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ व्यवसायियों ने धनबाद बंद की घोषणा की जिसके बाद पुलिस प्रशासन फुर्ती में आई है। धनबाद बंद के अहले सुबह तक पुलिस फुर्ती दिखाते हुए जगह-जगह छापेमारी कर कुल नौ अपराधियों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गया अपराधियों में सरेशाम बैंक मोड़ के व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाले गैंगस्टर छोटू अंसारी को भी देर रात गिरफ्तार किया गया। छोटू अंसारी को पकड़ते समय अपराधी ने पुलिस से हथियार छीन कर हमला करने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू अंसारी के पैर में गोली लगी, इसी बीच बरोरा थानेदार नंदुपाल भी घायल हो गये। बुधवार को दिन में एसएसपी संजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर अपराधियों की चली धर-पकड़ के पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने कहां की जल्द से जल्द सभी दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विदेश से पकड़े गए गैंगस्टर…
एसएसपी ने बताया कि विदेश में छुपे गैंगस्टर प्रिंस खान के साथ के सभी गैंगस्टरों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। जिनमें से पुलिस द्वारा कई गैंगस्टर पकड़े गए है जबकि कुछ गैंगस्टर ऐसे भी है जो अभी तक पुलिस के शिकंजे में नहीं आए है लेकिन जल्द से जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई सफेदपोश भी पुलिस के रडार पर है। उन्होंने कहा कि प्रिंस खान भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई छापामारी में सात अपराधी पकड़े गये है। 12 टीम काम कर रही है। पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी बच नहीं सकेंगे।