रांची: दुनिया 21वीं शताब्दी में जी रही है लेकिन समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. झारखंड में आज भी डायन-बिसाही के शक में महिलाओं की निर्मम हत्या की जा रही है. ऐसा ही एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है.
रांची जिले के नामकुम की घटना
खबर यह है कि देवरानी ने लोहे से प्रहार करके अपनी ही चचेरी जेठानी की हत्या कर दी. दरअसल, देवरानी को जेठानी पर जादू-टोना करने का शक था. आपको बता दें कि यह मामला किसी पिछड़े गांव का नहीं बल्कि रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, देवरानी बासो देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जेठानी पर पिछे से वार
यह घटना शनिवार की सुबह पांच बजे घटी है. जो नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल जामुन टोली की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका जेठानी घर के निकट लगे हैंडपंप पर बर्तन धो रही थी. मौका पाते ही देवरानी ने लोहे से उनके सिर पर कई बार वार किया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
देवरानी को जेठानी पर था जादू-टोना करने का शक
गिरफ्तार महिला ने कहा कि मेरी देवरानी जादू-टोना जानती थी. उसकी वजह से परिवार के कई सदस्यों की मौत हुई. यही नहीं मेरा बेटा एक महीने से बीमार है, जिसकी मानसिक स्थिति भी खराब चल रही है.
क्यों घटी यह घटना
दरअसल, देवरानी ने बयान में यह भी कहा कि शुक्रवार रात से बेटा देवेंद्र भी बिना बताए कहीं चला गया था. मुझे लगा कि जेठानी ने उसके साथ भी कुछ दिया. पूरे रात तनाव में रहने के बाद मैंने उसे मारने का फैसला लिया. सूत्रों के अनुसार पांच साल पहले भी डायन-बिसाही मामले में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. हालांकि, आपसी समझौता प्रशासन द्वारा करवा दिया गया था.
हथियार पुलिस के कब्जे में
फिलहाल, पुलिस ने देवरानी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उस हथियार को भी कब्जे में ले लिया है जिससे जेठानी पर प्रहार किया गया था.