जिले में विस्थापित आंदोलन और बंद के माहौल के बीच शुक्रवार को भी जेईई मेन परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – जेईई मेन सत्र 2 के तीसरे दिन बोकारो के दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 632 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बंद के कारण थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हुई, लेकिन प्रशासन के सहयोग और व्यवस्था के कारण परीक्षा पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हुई. परीक्षा की जानकारी देते हुए एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने बताया कि बंद के बावजूद छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक सहयोग के कारण परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि कुल 690 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 632 छात्र उपस्थित रहे जबकि 58 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
परीक्षा केंद्रों का विवरण
• अल्फा आईसीटी सेंटर, चिकिसिया (चास):
• इस केंद्र पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.
• पहली पाली में 223 छात्रों में से 210 उपस्थित रहे, जबकि 13 अनुपस्थित रहे.
• दूसरी पाली में 223 पंजीकृत छात्रों में से 208 ने परीक्षा दी और 15 अनुपस्थित रहे.
आरआर टेक्नोलॉजी सेंटर:
• यहां भी परीक्षा दो पालियों में हुई.
• पहली पाली में 111 अभ्यर्थियों में से 97 उपस्थित हुए, जबकि 14 अनुपस्थित रहे.
• दूसरी पाली में 133 छात्रों में से 117 ने परीक्षा दी, और 16 अनुपस्थित रहे.
इस तरह दोनों केंद्रों पर कुल 690 पंजीकृत छात्रों में से 632 ने परीक्षा दी और 58 छात्र किसी न किसी कारण से अनुपस्थित रहे.
बंद का प्रभाव सीमित रहा
हाल के दिनों में बोकारो में विस्थापित आंदोलन तेज हुआ है. इसी कड़ी में लाठीचार्ज में एक युवक की मौत हो जाने के बाद जिले में शुक्रवार को बंद का ऐलान किया गया था. इस बंद का असर शहर की सामान्य दिनचर्या पर जरूर दिखा, लेकिन परीक्षा पर इसका कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा. कुछ परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में थोड़ी दिक्कतें जरूर हुईं, परंतु पहले से की गई प्रशासनिक तैयारियों और सहयोग की वजह से परीक्षा समय पर शुरू हो सकी. प्रशासन ने परीक्षा को देखते हुए विशेष प्रबंध किए थे. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी और अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए सहयोग प्रदान किया गया. इससे छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद मिली.
सफल संचालन के लिए आभार
सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन, केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों और परीक्षा स्टाफ के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कठिन परिस्थितियों में भी सभी ने मिलकर सहयोग किया, वह सराहनीय है. अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की सजगता भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने बंद के बावजूद परीक्षा में शामिल होने के लिए समय पर केंद्र पर पहुंचने का प्रयास किया. उन्होंने आगे बताया कि परीक्षाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर सख्त निगरानी व्यवस्था थी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और एनटीए के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया.