केंद्र सरकार ना लें हमारे सहनशीलता की परीक्षा, हक लेना जानते हैं हम- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला| उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे भोलेपन और सहनशीलता की परीक्षा ले रही है। लेकिन झारखंड के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ना और अपना हक भी लेना जानते हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झारखंड जाग गया तो पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा। ये देशझारखंड के खनिज से ही रोशन हो रहा है। ऐसे में हम अगर खनिज संपदा पर रोक लगा दें तो पूरे देश में अंधेरा छा जाएगा। ये बातें हेमंत सोरेन ने देवघर नगर निगम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए कहा।

राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमने कई बार केंद्र सरकार से अपने जीएसटी के रुपए की मांग की| लेकिन केंद्र सरकार द्वारा वो पैसे भी नहीं दिए जा रहे। और तो और हमारे खजाने का पैसा काटा जा रहा है। पिछली सरकार ने डीवीसी का करोड़ों रुपया बकाया कर दिया। और अब केंद्र सरकार के आदेश पर वर्तमान में काटा जा रहा है जो कहीं से भी नीतिगत नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमारे साथ बहुत ही दोहरी नीति अपना रही है।

दुमका एवं बेरमो में हो रहे उपचुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें परिणाम की चिंता नहीं रहती है। हम रण क्षेत्र के खिलाड़ी हैं तथा रण क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर लड़ते हैं। इसलिए जनता अपने आप परिणाम दिखाएगी। देवघर नगर निगम में नवनिर्मित भवन को लेकर उन्‍होंने कहा कि येएक ऐतिहासिक क्षण है| राज्य के अन्य निकायों में भी कालांतर में इस प्रकार के भवन बनाए जाएंगे।

देवघर में राज्य का अब तक का सबसे खूबसूरत नगर निगम भवन का बना है। 85993 वर्गफीट में बना यह भवन पूर्वी भारत का सबसे भव्य नगर निकाय का भवन होगा। 6 मंजिला ये भवन का बिल्डअप एरिया 59573 वर्ग फीट है।

नगर विकास विभाग की एजेंसी झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जुडको) ने इस भवन का निर्माण किया है। बड़े से क्षेत्रफल में निर्मित इस भवन के सामने फाउंटेन बनाया गया है जो इस इमारत की खूबसूरती और बढ़ा रहा है। बाकी के खाली क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित किया गया है, जहां विभिन्न प्रकार के फूल-पौधे लगाए गए हैं।

साल 2018 में इस भवन का निर्माण शुरू हुआ था। इसके निर्माण में लगभग 21 करोड़ रुपए की लागत आई है। नगर निगम भवन परिसर में बैंक और एटीएम की सुविधा होगी, जिससे लोग यहां वित्तीय कार्य भी कर सकेंगे। इस भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है जिसमें इस्तेमाल किए गए पानी के उपयोग की भी व्यवस्था की गई है।

बागवानी के लिए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को साफ कर उसे इस्तेमाल किया जाएगा। पूरे भवन परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखी जा सके। पार्किंग की व्यवस्था भवन के बेसमेंट में की गई है, जहां अफसरों- जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोग के वाहन भी पार्क होंगे।

देवघर के नगर निगम भवन का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री से पंडा धर्म-रक्षिणी सभा व अन्य पुरोहितों ने मुलाकात कर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने मंदिर के सभी दरवाजे को खोलने की मांग रखी| मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन देते हुए उपायुक्त को कई दिशा निर्देश दिए।

वहीं बाबा मंदिर के सफाई कर्मचारियों को 30 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान सभी महिला एवं पुरुष कर्मचारी देवघर परिसदन में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। वहां अधिकारियों द्वारा उन्हें रोके जाने पर महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगी और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करने लगी। बाद में मुलाकात करने पर इन कर्मियों ने बताया कि उन्हें 30 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है। महिलाओं द्वारा रो-रोकर अपनी पीड़ा सुनाने के बाद मुख्यमंत्री ने जल्द उन्हें वेतन दिलाने का आश्वासन दिया।

उधर, मुख्यमंत्री ने शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास एवं श्रमिक योजना के तहत श्रमिकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी के साथ जॉब कार्ड वितरण भी किया। देवघऱ के नगर निगम के सभी 36 वार्डों में घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर शहरी जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×