Jharkhand: बारिश का मौसम शुरू होते ही बीमारियां अपना घर बनाना शुरू कर देती है। बीमारियों का एक रूप डेंगू झारखंड के रांची, जमशेदपुर और अन्य इलाकों में अपना प्रकोप दिखा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और राज्य के सभी जिलों में मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी और सीएचसी में जांच किट उपलब्ध कराने का भी निर्देश है। निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने मच्छरों का लर्वा नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है। रांची नगर निगम भी लगातार साफ-सफाई के लगातार विशेष अभियान चला रहा है।
पानी ना करे जमा, मच्छरों से रहे सावधान...
जन जागरूकता लाने के लिए गांव गांव में जाकर लोगों को पुराने बर्तनों, टायर आदि में पानी नहीं जमा करने को लेकर उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों एवं संभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर – 9304389995, 9431857671 जारी किया गया है।
क्या है डेंगू….
डेंगू मच्छर काटने पर वायरल संक्रमण या बीमारी है, डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जानते डेंगू में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, आदि जैसी कई समस्याएं होती है। हांलाकि, ये वायरस 10 दिन से ज्यादा जीवित नहीं रहते हैं, लेकिन यदि गंभीर रूप ले लेते हैं तो पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। बीमारी का जल्द पता लगने से डेंगू के उपचार में, समय पर देखभाल करने में मदद मिलती है।
डेंगू संक्रमित व्यक्ति के लक्षण..
डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को तेज़ बुखार, ठंड लगना,जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आँखों के पीछे दर्द,थकान ऐंठन,त्वचा पर लाल चकत्ते, मतली और उल्टी मसूड़ों से खून आना संक्रमित व्यक्ति में यह लक्षण 2 से 7 दिनों तक रह सकते है। गंभीर मामलों में, इसका परिणाम डेंगू रक्तस्रावी बुखार हो सकता है। इससे डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है, जिसमें बड़े पैमाने पर रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में गिरावट और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
डेंगू उसे कैसे करें बचाव…
डेंगू से बचाव के लिए कहीं भी जमा हुआ इकट्ठा पानी को तुरंत साफ करें।
डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों, पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें। घर के आस-पास सफाई रखें। बरसात के महीनों में उचित सुरक्षा उपायों के महत्व को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उन्हें अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है। अभी, डेंगू की रोकथाम के उपाय के लिए कोई विशिष्ट टीका नहीं है। अपने आप को मच्छरों से बचाना आवश्यक है
डेंगू का लक्षण दिखते हैं तुरंत डॉक्टर के पास जाए।
डेंगू संक्रमण से हुई मौत….
लता चाकुलिया नगर पंचायत स्थित सरदार पाड़ा निवासी लालू खिलाड़ी की पत्नी की डेंगू संक्रमण से बुधवार को 35 वर्षीय महिला लता खिलाड़ी की मौत हो गयी। थी। चाकुलिया सीएचसी में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने और इस वजह से बीमारी से मौत हो जाने से लोगों में आक्रोश है। सूचना पाकर विधायक समीर महंती एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव मौके पर पहुंचे लोगों को शांत करवाया।