पिछले साल से लंबित त्री स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दस जिलों को 22 मार्च तक परिसीमन पूरी करने का आदेश दिया था। लेकिन आयोग के वरीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसमें और वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक इन जिलों में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इसके साथ ही जिलों की ओर से इस संबध में गजट भी पेश कर दिया जायेगा।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक सिर्फ तीन जिलों ने परिसीमन की रिपोर्ट भेजी है। आयोग की ओर से इस पर सुझाव या आपत्ति दिये जाने पर काम जारी है। आने वाले सप्ताह तक अन्य सात जिलों की ओर से प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है।
पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, साहेबगंज, गोड्डा, पश्चिमी सिहंभूम, हजारीबाग, सरायकेला खरसावां जिलों में परिसीमन किया जा रहा है। 19 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबध में आदेश जारी किया था। इसके मुताबिक 22 मार्च तक प्रक्रिया हो जानी है लेकिन अब इसमें वक्त लगेगा। जिलों की ओर से परिसीमन प्रारूप तैयार होने के बाद, आयोग की ओर से आपत्ति या सुझाव दी जाती है। जिसके बाद जिलों को इन सुझावों और आपत्तियों का निष्पादन कर अधिसूचना जारी करनी होती है।
इससे पहले साल 2015 में 4402 पंचायतों में चुनाव हुआ था। इस चुनाव के बाद राज्य में छह निकायों का गठन किया गया जिसके बाद पंचायतों की संख्या में कमी आ सकती है। हालांकि, ये परिसीमन के बाद ही तय होगा। पिछले साल दिसंबर में आयोग की ओर से चुनाव हो जाना था लेकिन राज्य में निर्वाचन आयुक्त नहीं होने के कारण इसमें देर हुई। हालांकि कोविड-19 के कारण भी काम प्रभावित रहा। इस साल 12 फरवरी को रिटार्यड आइएएस डीके तिवारी ने निर्वाचन आयुक्त पदभार ग्रहण किया है।