रांची: कल यानी 30 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी पहली कॉमर्शियल फ्लाइट. खबरों के मुताबिक दिल्ली से आने वाली इस फ्लाइट की ज्यादातर सीटें फुल हो चुकी है. देवघर के लिए यह अपने आप में गौरवान्वित वाला पल रहेगा, जब पहली फ्लाइट लैंड करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली से यह फ्लाइट दोपहर एक बजे टेकऑफ करेगी और 2.45 बजे देवघर एयरपोर्ट लैंड करेगी.
जबकी, इस फ्लाइट की देवघर से वापसी 3.15 बजे होगी. जो दिल्ली एयरपोर्ट शाम के 5.15 बजे पहुंचेगी. इस फलाइट की भी करीब 170 सीटों से अधिक फुल हो चुकी है. आपको बता दें कि इस फलाइट के लिए स्वागत के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खास तैयारियां की गयी है.
बैंड बाजा के साथ सांसदों का स्वागत
इस फलाइट में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के अलावा भोजपुरी के स्टार व सांसद दिनेश लाल निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक और बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रुढ़ी व बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा समेत अन्य पहुंच रहे है. जिनकी राजशाही अंदाज में स्वागत की जायेगी.
पहले से कोलकाता के मशहूर महबूब बैंड को बुला लिया गया है. इसके अलावा स्थानीय बैंड, नगाड़ा, ढोल व मांदर भी शोभा बढ़ाएंगे. सूत्रों की मानें तो आदिवासी नृत्य की भी व्यवस्था है और मुंगेर से छह घोड़े भी मंगवाये गए हैं. यही नहीं फलाइट के लैंड करते ही वाटर कैनन से सैल्यूट करने की भी व्यवस्था है.