चक्रधरपुर : डोंगेबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने चार आइईडी केन बम बरामद किया। चक्रधरपुर अनुमंडल के गुदड़ी थाना क्षेत्र के डोंगेबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों की ओर से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपाकर रखे गए 4 आइईडी केन बम को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। इस संबंध में चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने डोंगबेड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से चार केन बम, डेटोनेटर, सेफ्टीफ्युज, बैट्री तथा नक्सली साहित्य बरामद किया था। सीआरपीएफ 60 बटालियन के बीडीडीएस टीम ने बरामद केन बमों और विस्फोटक पदार्थो को जंगल में ही नष्ट कर दिया। जिले के एसपी अजय लिडा को गुप्त सूचना मिली की भाकपा माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम छुपाकर रखा गया था। इस सूचना के बाद एसपी ने चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 50 बटालियन के जवानों का गठित अभियान दल डोंगेबेड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र की छानबीन की। इस दौरान सुरक्षाबलों को केन बम और विस्फोटक पदार्थ मिले। गुदड़ी थाना में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभियान दल में सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई, कराईकेला थाना के एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ राज कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान व बीडीडीएस टीम शामिल थे।