झारखंड के डीड राइटर्स ने की 15 मई तक सेल्फ लाॅकडाउन की घाेषणा..

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को तोड़ने के लिए झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के लगभग पांच हजार सदस्य एक मई से 15 मई तक पहले की भांति पुन: सेल्फ लॉकडाउन में रहकर पूरे राज्य में निबंधन कार्य बंद रखते हुए कार्य स्थल को बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ के महामंत्री पुष्कर कुमार साहू ने बताया कि रांची में 90 डीड राइटर हैं, जो पहले से ही सेल्फ लॉकडाउन में रहकर कार्य बंद रखे हुए हैं। पूरे राज्य में प्रशिक्षु डीड राइटर समेत लगभग 5000 सदस्यों को निबंधन कार्य बंद रखने के साथ कार्य स्थल बंद रखने को कहा गया है। इस संबंध में सभी जिलों के शाखा अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर उक्त निर्णय लिया गया है।

उन्हाेंने कहा के राज्य में काेराेना बेकाबू गति से बढ़ रहा है। यह महामारी तभी रुकेगी, जब हम काेराेना संक्रमण की चेन काे ताेड़ेंगे। इसलिए 15 मई तक सभी डीड राइटर्स निबंधन के काम से खुद काे अलग रखेंगे। अगर संक्रमण की रफ्तार घटी ताे 16 मई से जमीन और फ्लैट सहित अन्य निबंधन के काम किए जाएंगे। लेकिन अगर हालात और खराब हाेते हैं ताे इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद आगे की रणनीति तक की जाएगी कि काम कब से शुरू किया जाए। संघ की इस घाेषणा से साफ हाे गया है कि अब 15 मई तक राज्यभर के निबंधन कार्यालयाें में कोई भी डीड पेश नहीं हाे सकेगा। ऐसे में जमीन और फ्लैट आदि की रजिस्ट्री भी नहीं हाेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×