बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मंगलवार से बचाव पक्ष की ओर से बहस शुरू हो गई है। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई है। इस दौरान लालू यादव सरकार के दौरान तत्कालीन वित्त सचिव फूलचंद सिंह के अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए कहा कि तत्कालीन वित्त सचिव पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह गलत है। उनकी ओर से इससे जुड़े दस्तावेज अदालत में पेश किया गया। बता दें की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले कुल 108 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।
अब अदालत के निर्देश पर गुरुवार को दिन के 11:30 बजे मामले में सुनवाई होगी। अन्य दिनों में अपराह्न ढाई बजे मामले की सुनवाई होगी, जो कि पूर्व से निर्धारित है। सीबीआई की विशेष अदालत मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को फिजिकल सुनवाई करेगी। लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने बताया कि अगले महीने से मामले में बहस प्रारंभ कर सकते हैं। अदालत में बहस के दौरान सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह मौजदू थे।
बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआई की बहस सात अगस्त को पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से बहस शुरू की गई है। मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जुलियस समेत 108 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।