झारखंड में इन दिनों महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है| अभी ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के कगार पर पहुंची थी कि अब पतरातू डैम से एक युवती का शव बरामद हुआ है| युवती के हाथ-पांव बंधे हुए थे|
मृत युवती की पहचान हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के रूप में हुई है जो कि गोड्डा की रहनेवाली थी| युवती मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी| इस बार में बात करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल एसके सिंह ने बताया कि सोमवार को 9.30 बजे से युवती की परीक्षा थी| इस दौरान वो अनुपस्थित रही जिसे देखते हुए शिक्षक ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था|
हालांकि, सोमवार को 10 बजे मेडिकल कॉलेज की गेट पर युवती के जाने की एंट्री है| दूसरी तरफ, ये भी जानकारी दी जा रही है कि युवती की मां रोज़ाना उससे दोपहर करीब 1.30 बजे फोन पर बात किया करती थी| लेकिन सोमवार को उसका फोन स्विच आ रहा था| इस बात का पता लगने पर प्रिंसिपल ने कॉलेज कैंपस में छात्रा को खोजने का निर्देश दिया| जब वो नहीं मिली तो वार्डन ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराई|
उधर, डैम में नाविकों को पानी में उफनता हुई लाश दिखी थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवती के शव को देख कर मालूम पड़ता है कि उसकी हत्या के बाद शव को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। डैम के पास ही झाड़ियों से एक पिठु बैग बरामद हुआ है जिसमें प्लास्टिक की रस्सी, बेल्ट, खाने का सामान, पानी की बोतल और कुछ दवाईयां आदि बरामद हुई है| पुलिस इसे दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला होने की आशंका जता रही है|