मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के बताया की दोपहर 1 बजे तक 44.81 प्रतिशत वोटिंग हो गई है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इधर समाहरणालय में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंच कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया है। उपायुक्त छवि रंजन ने मांडर विधानसभा के सभी 239 बूथों की वेबकास्टिंग, ईवीएम की सेफ ट्रांसपोर्टिंग के लिए जीपीएस ट्रैकिंग, एसएमएस मॉनिटरिंग आदि का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों से मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा की पूरी तत्परता से सावधानी पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन करें।
#MandarByeElection में कंट्रोल रूम से चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है।कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।@ECISVEEP@SpokespersonECI@ceojharkhand@prdjharkhand#ByeElection2022#NoVoterTobeleftBehind#EveryVotesCounts#GoVote pic.twitter.com/1ZCJoXYffm
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) June 23, 2022