डीसी ने लिया बड़ा फैसला, मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा गिरफ्तार, विस्थापित अप्रेंटिसों की सभी मांगें मानी गईं

बोकारो: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा किए गए जोरदार प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार देर रात अपने कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री हरि मोहन झा को घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, सीआईएसएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी एवं चास अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा समेत कई उच्चाधिकारी शामिल हुए।

बीएसएल प्रबंधन ने मानी सभी प्रमुख मांगें:

  • ट्रेनिंग पूर्ण कर चुके सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों में पद सृजित कर, तीन माह के भीतर नियुक्ति दी जाएगी।

  • प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

  • दुर्घटना में मृतक के परिजनों को ₹20 लाख का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी दी जाएगी।

  • घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार और ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

हर माह होगी समीक्षा बैठक

अन्य लंबित मांगों के निराकरण हेतु हर माह की 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बीएसएल विस्थापितों के साथ बैठक कर अनुश्रवण किया जाएगा। उपायुक्त ने चास अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को इस निर्णय के अनुपालन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रशासन ने की शांति की अपील

उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सभी पर्व-त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और जिला प्रशासन को विधि-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×