रांची : झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 10 अगस्त तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में आंतरिक सुरक्षा की पढ़ाई के लिए कुल 9 कोर्स की पढ़ाई संचालित है। इसके लिए कुल 380 सीटें निर्धारित हैं। इस सत्र में इन कोर्स में नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 10 अगस्त तक आवेदन मांगें गए हैं। विवि ने इस बार कोविड-19 को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है।
झारखंड सरकार के विवि द्वारा डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को झारखंड पुलिस बल में नियुक्ति के लिए वेटेज दिया जाएगा। सर्टिफिकेट कोर्स में टाटा भगत कम्यूनिटी के लिए सीटें रिजर्व की गई हैं। विद्यार्थी नामांकन के लिए विवि के वेबसाइट (www.jrsuranchi.com) या (www.jharkhanduniversities.nic.in) या फिर फोन नंबर 0651-2285847 पर जानकारी ले सकते हैं।
जबकि, वैसे विद्यार्थी की ट्यूशन फीस एक साल के लिए माफ करने का फैसला लिया है, जिन्होंने इस कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया है। विवि में संचालित पीजी कोर्स में स्नातक के रिजल्ट के आधार पर ही नामांकन लिया जाएगा।
विवि में जो नौ कोर्स स्वीकृत हैं, उनकी सीटें भी निर्धारित कर दी गई है। उनमें एनएससी इन फॉरेंसिक साइंस (25 सीट), एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी (25 सीट), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (40 सीट), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट (40 सीट), बीएससी ऑनर्स इन फॉरेंसिक साइंस (50 सीट), बीबीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन एंड साइबर सिक्यूरिटी (50 सीट), बीबीए इन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट (50 सीट), डिप्लोमा इन पुलिस साइंस (40 सीट) तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस (60 सीट) शामिल हैं।