सीआरपीएफ रांची एवं नेहरू युवा केन्द्र ने किया मेरी माटी देश कार्यक्रम का आयोजन..

Ranchi : आजादी की अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को बालालौंग के नगड़ी पंचायत केन्द्र रांची के उप महानिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र नारायण लाल के मार्गदर्शन में में ग्रुप स्थानीय नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं के बीच “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के द्वारा सीआरपीएफ के जवानों को फूल माला देकर सम्मानित किया गया तथा शहीद के गांव से लायी गई मिट्टी को कलश में लेकर पंच प्राण शपथ ली गई। उपरोक्त के अतिरिक्त स्थानीय नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। ग्रुप केन्द्र रांची के द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” तथा “हर घर तिरंगा ” का कार्यक्रम अभी जारी रहेगा। उक्त अवसर पर ग्रुप केन्द्र रांची के श्री तेज पवन टोप्पो, सहा कमाण्डेंट श्री अमित कुमार, सहा. कमाण्डेंट तथा नगड़ी की बीडीओ श्रीमति नूतन के अलावा स्थानीय नागरिक, छात्र- छात्रा तथा जवान उपस्थित रहे।

×