धनबाद जिला के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतगर्त एक माइनिंग कंपनी में अपराधियों ने जमकर तांडव किया| सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कार्यालय परिसर में दो दर्जन से अधिक अपराधियों ने धावा बोल दिया| हथियार से लैस इन अपराधियों ने यहां छह राउंड फायरिंग की साथ ही आधा दर्जन के करीब बम विस्फोट किया| इतना ही नहीं, इन अपराधियों ने कार्यालय में कार्यरत हाइवा चालकों के साथ मारपीट दो हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया| इसके बाद एक पेलोडर को बम से उड़ाया और वाहनों के शीशे के साथ ही कार्यालय की खिड़की के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया|
जानकारी के मुताबिक कार्यालय परिसर में घुसते ही अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी क्रम में एक कर्मी को बुरी तरह पीट-पीट कर घायल कर दिया| गोलबाजी, बम विस्फोट और तोड़फोड़ मचाने के बाद अपराधी फरार हो गये|
घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव,एएसआई चंदन शर्मा तथा सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची| वाहनों में लगे आग को जल्दी से बुझाने का काम किया गया| देर रात अचानक हुई इस घटना से कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है| वहीं बाघमारा पुलिस की ओर से इस घटना को लेकर कोई पुख्ता जानकारी फिलहाल हासिल नहीं हो पाई है| पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है तथा जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी|