गिरीडीह में डाउन कालका हावड़ा मेल के एक कोच से दिल्ली से लूटा गया करीब एक करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया है। आरपीएफ ने सोने के साथ, घेराबंदी कर दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों के पास से एक किलो आठ सौ ग्राम सोने के जेवर, एक हजार रोमानिया डॉलर और एक अमरीकी डॉलर बरामद किया गया है।
डाउन कालका हावड़ा मेल संख्या 02312 के ए टू कोच नंबर के बर्थ संख्या 16 और 18 से इन दोनों अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़े गए अपराधियों में से एक 27 वर्षीय पीटू शेख है जो पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पाइकर गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा अपराधी 30 वर्षीय अहमद शेख दिल्ली के जेजे कॉलोनी के बाबना में मकान नंबर 3698 का निवासी है।
हजारीबाग रोड आरपीएफ निरीक्षक ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के रोहिणी थाने के एसपी ने रात 12:56 बजे मोबाइल से मामले की सूचना दी। इसके साथ ही अपराधियों का डोजियर भी भेजा था। इसके बाद रेल नियंत्रण कक्ष से ट्रेन को पांच मिनट अधिक रोककर ट्रेन की तलाशी ली गई जिसमें ये दोनों अपराधी दबोचे गए। रोहिणी के एसपी से वीडियो कॉलिंग के जरिए से इसकी पुष्टि कराई गई है। पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि एक जेवर की दुकान से आठ लोगों ने मिलकर 16 किलो सोने के गहने लूट लिए थे।