Headlines

रांची में सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार..

राजधानी रांची में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है। घटना दलादली चौक की है। जिस पर गोलियां बरसायी गयी हैं उनका नाम सुभाष मुंडा है। वे सीपीआई के नेता थे। मिली जानकारी के अनुसार वे दलादली चौक के पास स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तभी बाइक पर सवार होकर अपराधी पहुंचे और सीपीआई नेता सुभाष मुंडा पर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।प्रथम दृष्टया जमीन कारोबार या पुरानी रंजिश के कारण हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ भी किया और कई एक दुकान में आग लगा दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़..
हत्या से आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। शराब दुकान को भी आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी को भी पीछे हटना पड़ा। रात करीब 11 बजे एसएसपी कौशल किशोर, डीआइडी अनूप बिरथरे समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी दलादली चौक पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराधियों ने किस वजह से सुभाष मुंडा को निशाना बनाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है।

विधानसभा चुनाव लड़ चुके है सुभाष मुंडा..
सुभाष मुंडा हटिया और मांडर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। पिछले विधानसभा चुनाव में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, गंगोत्री कुजूर के बाद वह तीसरे नंबर पर थे। इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है। इससे पहले अपराधियों ने सुभाष मुंडा के करीबी और चर्चित बिल्डर कमल भूषण की भी हत्या कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में भी कमल भूषण के पुराने दुश्मनों का हाथ हो सकता है।

×