रांची : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बैंककर्मियों की भी चिंता बढ़ गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक हो चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में कर्मियों ने जांच के लिए सैंपल दिये हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. ऐसे में बैंक यूनियनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगायी है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसपर अभी तक कोई खास आश्वासन नहीं दिया है.
गौरतलब है कि 21 बैंकर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिनमें पांच रांची से, तीन गोड्डा से, तीन बोकारो से, तीन देवघर से, दो पाकुड़, दो धनबाद और एक-एक जामताड़ा, झुमरीतिलैया व हजारीबाग से पाए गए है.
कोरोना संक्रमित बैंककर्मी का डिटेल..
- पीएनबी जोरार शाखा, बीओआइ अशोकनगर के साथ ही पाकुड़ ब्रांच,
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय अरगोड़ा चौक,
- एक्सिस बैंक मेन रोड के साथ ही झुमरीतिलैया शाखा,
- एसबीआइ हटिया,
- एसबीआइ जामताड़ा शाखा,
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गोड्डा शाखा,
- एचडीएफसी आनंदा कॉलेज चौक हजारीबाग और
- चास शाखा, बंधन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक सरायढ़ेला (धनबाद),
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र बोकारो सेक्टर चार
- एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर देवघर
क्या है बैंककर्मियों की प्रमुख मांगे?
झारखंड में एआइबीए, एसबीआइएसए, एआइबीओसी ने संयुक्त रूप से कुछ निम्नलिखित मांगे की है.
- उन्होंन पहले की तरह सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बैंक खोलने की अनुमति मांगी है,
- कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत करने की मांग की है,
- इलाज की सुविधा देने की मांग,
- अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में अल्टरनेट डे बैंक खोलने का आदेश जारी करने की मांग,
- बैंक कर्मियों के लिए स्पेशल कोरेंटिन सेंटर बनाने की मांग भी की है.