झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज हो रही है। मतगणना केंद्र पर विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग, के निर्देशानुसार किसी भी मतदान केंद्र या मतगणना सेंटर में मोबाइल फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध है। मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन ले जाने या उसका उसके उपयोग की अनुमति नहीं है। इसी के साथ प्रत्याशियों की धड़कन भी तेज हो गई है। सभी अपना-अपना परिणाम जानने को बैचेन है। जैसे-जैसे मतगणना हो रही है, वैसे-वैसे ग्रामीणों में भी परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
इन निर्देशों का करना होगा पालन..
मतगणना सेंटर के पास अनावश्यक भीड़ पर रोक है। मतगणना कक्ष के आसपास शोर-शराबा व नारेबाजी नहीं करना या लाउडस्पीकर नहीं बजाना है। इसी प्रकार यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, मतदान व मतगणना कर्तव्य के प्रभारी पदाधिकारी पर लागू नहीं होगा।
नशेड़ियों के प्रवेश पर रहेगी रोक..
मतगणना केंद्र पर कोई भी मतगणना कर्मी एवं अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता को नशे की हालत में प्रवेश की मनाही है। साथ ही वहां पर धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध है। मतगणना केंद्र के पास लाठी, डंडा, भाला, तीर धनुष सहित किसी भी प्रकार के हरवे हथियार, अग्नेयास्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर चलना या निकलने पर भी प्रतिबंध है।