राज्य में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब इसकी एक भयावह तस्वीर सामने आ रही है। आज सदर अस्पताल में इलाज कराने आये कोरोना मरीज़ ने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक हज़ारीबाग़ से इलाज के लिए सदर अस्पताल आये थे लेकिन सदर अस्पताल में कोरोना को ले कर सही व्यवस्था न होने के कारण अस्पताल की दहलीज पर ही उनकी मौत हो गई। इस पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल में ना तो नर्स और ना ही डॉक्टर मरीज़ को देख रहे थे। उनका मानना है कि अस्पताल के कर्मियों के वजह से मरीज़ की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को मद्देनज़र रखते हुए झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है जिस वजह से लोगों की मौत हो रही है। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से सभी प्रकार की खामियों की जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने मरीजों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदर अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाक़ात की और उनकी परेशानियों को अविलंब दूर करने का भरोसा दिलाया।