रांची: झारखंड में रिम्स समेत कई मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पताल में कोरोना की दवाएं खत्म हो गई है। बता दें कि झारखंड के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स के अलावा धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और दुमका फुलोझानो मेडिकल कॉलेज में कोरोना की दवाएं खत्म है। इसके अलावा चाईबासा, साहिबगंज, गिरिडीह, लातेहार और देवघर सदर अस्पताल में कोरोना के उपचार में उपयोग होने वाली अधिकांश दवाएं खत्म हो चुकी है। सदर अस्पताल सरायकेला, गुमला, पूर्वी सिंहभूम एव मेडिकल कॉलेज हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में कोरोना की कई दवाएं नहीं है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि सभी सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की औषधि भंडारों में उपलब्ध कोरोना की दवाएं की जांच निदेशक औषधि की ओर से कराई गई थी। इसके बाद 9 जून से 15 जून तक उपलब्ध दवाओं का पूरा ब्योरा निदेशक औषधि ने निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य को भेजते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कार्रवाई का अनुरोध किया था। कोरोना की दवाइयों के अलावा राज्य में और भी कई बीमारियों की दवाएं उपलब्ध नहीं है।