रांची : झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह कारण है कि सरकार भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर चुकी है. पिछले दिनों एसओपी भी जारी की गयी है. चिंता की बात है कि दो जून को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 थी, जो 24 दिनों में बढ़कर 177 हो गयी है. 24 जून को कोरोना 5770 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 30 संक्रमित मिले. वहीं एमजीएम में इलाजरत टेल्को के एक 50 वर्षीय मरीज की मौत भी हुई है. यानी 0.51 प्रतिशत़ जबकि एक जून के पहले यह आंकड़ा सिर्फ 0.1 से भी कम था. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जगह एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को टेस्ट बढ़ाने का दिया निर्देश..
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला को कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि जहां पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहां कांटैक्ट ट्रेसिंग कर जांच बढ़ायी जाये. खासकर राज्य के बाहर से आनेवाले लोगों के बीच टेस्ट बढ़ाया जा रहा है. वजह है कि अभी जो भी संक्रमित मिले रहे हैं, उनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से अानेवाले लोग ही हैं. किसी एक ही जगह पर पांच-छह लोग संक्रमित मिलते हैं, तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश भी दिया गया है.