झारखंड में 100 रुपए सस्ता हुआ कोरोना जांच..

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्राइवेट लैब और हॉस्पिटल में RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरों में संशोधन किया है। इसके तहत RT-PCR टेस्ट के लिए 400 रुपये की जगह 300 रुपये निर्धारित की गयी है। हालांकि, सैंपल लेने के लिए कोरोना संक्रमित के घर पर जाने के लिए अतिरिक्त 100 रुपये लिये जायेंगे। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है। इस संबंध में विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।

RT-PCR किट टेस्टिंग किट, एक्सट्रैक्शन किट और VTM किट की दरों में लगातार आ रही गिरावटों के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से यह फैसला लिया गया है। सभी निजी लैब को गुरुवार से नई दर से जांच करनी होगी। इसमें जांच के अलावा अलग से एक पीपीई किट का शुल्क भी शामिल है।

होम कलेक्शन के लिए 100 रुपये अलग से..
होम कलेक्शन के नाम पर प्राइवेट लैब वाले मनमाना चार्ज लोगों से वसूल रहे थे। वहीं टेस्टिंग के 400 रुपये के अलावा 200 रुपये होम कलेक्शन और पीपीइ किट का अलग चार्ज मांग रहे थे। अब इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने 100 रुपये रेट तय कर दिया है। जिससे लैब वाले अब इसके लिए भी 100 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे।