राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन मिलनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को राज्य में 1,086 नए मरीज मिले थे। मंगलवार को यह संख्या 1,264 पहुंच गई। इस तरह, राज्य में लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक नए मरीज मिले। राज्य में मंगलवार को 27,260 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 1,264 संक्रमित मिले। संक्रमण दर 4.63 फीसद रही। रांची में भी लगातार दूसरे दिन पांच सौ से अधिक नए मरीज मिले। यहां 24 घंटे के भीतर 539 नए मरीज मिले, जबकि एक दिन पूर्व 569 मरीज मिले थे।
वहीं राज्य में आज कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हो गई। इनमें रांची के दो तथा गिरिडीह व गुमला के एक-एक कोरोना मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में 298 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य के सभी जिलों में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ने से राज्य में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर 5.63 फीसद रही है।
रांची में तो हो रही जांच में सौ सैंपल में 15 से 20 संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य में पांच अप्रैल तक सक्रिय मामले बढ़कर 6,844 हो गए हैं। पिछले एक माह में सक्रिय मामले में लगभग 15 गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राज्य में छह मार्च को महज 461 सक्रिय मामले थे। इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में यह संख्या 428 ही थी।