मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन के आवास पर सभी गठबंधन दलों, समर्थक दलों एवं समान विचारधारा वाले दलों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के लिए रणनीति बनाई गई, जिसके तहत गठबंधन दल एवं सहयोगी दलों की एक समन्वय समिति बनाई गई है। ये समिति पूरे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में सजग रह कर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार का निर्देशन करेंगे।
समन्वय समिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री बन्ना गुप्ता, श्री राजेश ठाकुर, राजद से श्री अभय सिंह, श्री रंजन कुमार, सी पी आई से श्री महेंद्र पाठक, श्री अजय सिंह, सीपीआई (एम) से श्री गोपिकान्त बक्शी, श्री प्रकाश विप्लव, सीपीआई (एम एल) से श्री जनार्दन प्रसाद, श्री शुभेंदु सेन, झामुमो से श्री विनोद कुमार पाण्डेय एवं श्री सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं।