कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि पार्टी, आरपीएन सिंह के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: ददई

मंगलवार सुबह तक कांग्रेस नेता कहे जाने वाले और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. पहले अंबा प्रसाद फिर इरफान और सुबोधकांत सहाय के बाद अब ददई दुबे और फुरकान अंसारी जैसे वरिष्ठ नेता भी आरपीएन पर हमलावर हैं. धनबाद के पूर्व सांसद एवं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ददई दुबे ने भाजपा की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के आम लोग अब नफरत की राजनीति से उब चुके हैं. लोगो को यह बात समझ में आ चुकी है कि देश को एक सूत्र में सिर्फ कांग्रेस ही बांध सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा बांटकर चुनाव जीतना गैरकानूनी कहा जाता है. भाजपा की राजनीति इससे उलट है. आज भाजपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है, जो लोगो के मत को खरीद कर लोकतंत्र का अपमान करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×