गढ़वा: दो बाइक के बीच टक्कर, सड़क पर गिरे लोगों को पिकअप वैन ने कुचला, 5 की मौत..

गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा- अंबिकापुर एनएच 343 पर आज सुबह करीब 10 बजे दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई। एक अन्य घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। मृतकों में मेराल थाना के बंका निवासी पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता (50 वर्ष), खरौंधी थाना के अरंगी निवासी पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता (48 वर्ष), रंका थाना के हुरदाग गांव निवासी सरदार भुईयां का पुत्र राजेश कुमार (22 वर्ष), सुगंध भुईयां का पुत्र भरदुल भुईयां (35 वर्ष) एवं गढ़वा थाना के लोटो गांव निवासी श्रवण भुईयां (23 वर्ष) शामिल हैं। इस दुर्घटना में हुरदाग निवासी सरदार भुईयां का एक और पुत्र बबलू कुमार घायल है। इसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोग जा रहे थे इसी दौरान आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी में जुटी है। बताया गया कि पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता, विजय प्रताप मेहता, श्रवण भुईयां एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने रंका आ रहे थे, जबकि भरदुल भुईयां और दो सगे भाई राजेश कुमार एवं बबलू कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से गढ़वा जा रहे थे। सिंजो मोड़ के समीप पहुंचने पर दोनों ओर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसी दौरान सड़क पर पड़े सभी को अंबिकापुर तरफ से तेज गति से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने कुचल दिया। कुचलने के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *