रांची ब्यूरो – बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को मिलने जा रहा है बेहतरीन मौका। कोल इंडिया कंपनी ने युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खोलने जा रही हैं। कोल इंडिया ने इंटर्नशिप के लिए युवाओं को अपनी कंपनी में मौका देगी। बता दे कि इस इंटर्नशिप के तहत कंपनी 30 हजार रुपए युवाओं को मासिक वेतन भी देगी।
इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसकी अवधि 6 माह तक होगी। यह योजना कोल इंडिया के साथ साथ सभी अनुषंगी कंपनियों में भी लागू किया जाएगा। इसके तहत कंपनी युवाओं द्वारा दी जाने वाली आइडिया को गंभीरता से भी लेगी। बता दे कि इसके लिए 11 जून को कोल इंडिया कंपनी ने सभी अनुषंगी कंपनियों को पत्र लिख कर इस पहल का निर्देश दिया है। 10 मई को कोल इंडिया बोर्ड ने बैठक कर इसकी स्वीकृति दी थी।कोल इंडिया कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह योजना महत्वपूर्ण होगा और नए दृष्टिकोण प्रदान करने वाला साबित होगा। कोरोना महामारी के कारण जहां देश में रोजगार की समस्या उत्पन हो गई है। लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहां कोल इंडिया कंपनी के इस योजना से रोजगार की संभावना बढ़ेगी जिससे लोगों की समस्या कहीं ना कहीं थोड़ी कम होंगी।
इस स्कीम के कारण उन युवाओं को एक बेहतरीन मौका मिलेगा जो रोजगार की तलाश में हैं। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट और लॉ की पढ़ाई कर चुके है या जो युवा इसकी पढ़ाई कर रहे है वह यह लाभ उठा सकते हैं। कोल इंडिया से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के करियर में ग्रोथ के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
ऑनलाइन इंटर्नशिप की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। इसके लिए आवेदन निकाले जाएंगे जो ऑनलाइन कोल इंडिया कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। पोर्टल के माध्यम से युवा आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल चालू होते ही युवाओं का चयन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा।