सोहराई पर्व मनाने अपने ननिहाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन..

चांडिल: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने अपने ननिहाल में सोहराय पर्व मनाने के लिए रविवार शाम में चांडिल पहुंचे। चांडिल पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सीएम पहले चांडिल डैम के आईबी पहुंचे। वहां उनकी पत्नी और मां दोनों मौजूद थीं। वहां कुछ देर रुकने के बाद हेमंत अपने मामा के घर घाधकीडीह पहुंचे। उनके साथ परिजन भी थे। सीएम की एक झलक पाने को गांव में मुख्य सड़क के दोनों किनारे भीड़ लगी थी। वहां कुछ देर रुकने के बाद हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से चांडिल रवाना हो गये। इससे पहले चांडिल के अनुमंडल कार्यालय में बने हेलीपैड में वे मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ननिहाल में सीएम ने खाया छिलका पीठा..
सोहराय पर्व में खासकर गुड़ पीठा, मांस पीठा, छिलका पीठा खाने का रिवाज है। सीएम के शाकाहारी होने के कारण ननिहाल में गुड़ पीठा व छिलका पीठा खाकर सोहराय पर्व की याद को ताजा किया। इस दौरान सोहराय पर्व पर सीएम के ननिहाल की ओर से उनका पैर धुलाया गया व नये वस्त्र के रूप में आदिवासी पोशाक भेंट की. साथ ही सीएम मामा- मामी व भाई- बहनों के साथ करीब एक घंटे तक समय बिताया।

इस मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आंनद प्रकाश, सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, विधायक सविता महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू बर्मा, ओम प्रकाश लायक, तरुण दे, सुखराम हेम्ब्रम, महेंद्र महतो, सुधीर किस्कू, सुदामा हेंब्रम, नीतेश वर्मा, राहुल वर्मा समेत जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×