बरहेट में सीएम हेमंत सोरेन ने किया 100 मेगावाट वाले सब-स्टेशन का शिलान्यास..

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बरहेट- किताजोर (साहिबगंज) तथा 132 केवी पाकुड़- राजमहल (लिलो) संचरण लाइन का शिलान्यास किया| 70 करोड़ की लागत से बनी ये सब स्टेशन औऱ संतरण लाइन से झारखंड के गांव- गांव तक बिजली आपूर्ति किए जाने का लक्ष्य है|इसके अलावा सीएम ने पतना- हिरणपुर के 6 किलोमीटर में गुमानी नदी पर हाई लेवल पुल निर्माण का शिलान्यास किया| वहीं साहिबगंज के बरहेट में तकनीकी सुविधाओं से लैस मॉडल स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया| इसके अलावा साहिबगंज तथा गोड्डा अंतर्गत विभिन्न विकास योजना का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया|

इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि इस योजना के शिलान्यास से अब साहिबगंज में बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं होगी| इसके साथ ही बरहेट प्रखंड के किसी भी गांव में बिजली की कोई दिक्कत नहीं रहेगी| उन्होंने कहा कि बरहेट के लोग लंबे समय से सरकारी योजनाओं के लिए उम्मीद लगाए हुए थे| बरहेट प्रखंड पिछड़ा इलाका होने के कारण हमेशा उपेक्षित रहा है, यही कारण है कि यहां कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा गया| इसी को देखते हुए वर्तमान सरकार ने इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए यहां की समस्याओं को चिह्नित किया और उसे दूर करने के प्रयास में जुट गयी है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने कई योजनाओं के तहत यहां विकास की नयी रणनीति बनायी है, जिसमें बिजली, सड़क तथा पानी की उपलब्धता बेहद आवश्यक है| इसलिए हमारी सरकार ने तय किया है कि ऐसी योजनाएं जो अब तक आपके समक्ष नहीं पहुंची है, उन्हें आप तक पहुंचाया जायेगा| इसी उद्देश्य से 100 मेगावाट का सब स्टेशन बनाने के लिए आधारशिला रखा गया है|

श्री सोरेन ने कहा कि अगले 18 से 24 महीने में ये ग्रिड बन कर तैयार हो जायेगा| उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चूंकि कोरोना वायरस अब लगातार अपना चेहरा बदल रहा है ऐसे में हम सबको और भी सुरक्षित रहने की जरूरत है| सीएम ने कहा कि हर जिले में मॉडल स्कूल का शुभारंभ होने के साथ- साथ पहली क्लास से 12वीं तक सीबीएसई की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनायी गयी है| इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं भी दी|

24 घंटे मिलेगी बिजली: आलमगीर
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में हर घर के लोगों को 24 घंटे बिजली देगी| वहीं, हड़िया बेचने वाली महिलाओं को चिह्नित करके मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 10 हजार रुपये ऋण दिया जा रहा है| सर्वेक्षण के दौरान 16 हजार महिलाओं को इसके लिए चिह्नित किया गया है|

2 साल के अंदर होगा ग्रिड निर्माण: अविनाश कुमार
राज्य के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि बरहेट में 18- 24 माह (दो वर्ष) में ग्रिड का निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे पहाड़ के हर गांव और प्रत्येक घर को बिजली मिलेगी| उन्होंने आम जनते से कहा कि जो बिजली की खपत करें उसका भुगतान अवश्य करें| झारखंड बिजली खरीद कर आप सभी के घरों तक बिजली पहुंचाती है|

परिसंपत्ति का हुआ वितरण
विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद कार्यक्रम में सीएम श्री सोरेन ने बरहेट प्रखंड से प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएसएएवाय, वन पट्टा, पीएमईजीपी (कृषि ऋण) के लाभुकों को लाभ भेंट किया| इस दौरान श्री सोरेन ने 2 सेविका और सहायिका को चयन प्रमाण पत्र भी दिया| इसके अलावा कन्यादान योजना अंतर्गत दो को लाभ प्रदान किया गया|इसके अलावा बुआरीजोर प्रखंड से प्रधानी पट्टा वृद्धा पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना, तथा जेएसएलपीएस अंतर्गत केस लोन लिंकेज के तहत कई लाभुको को भी लाभान्वित किया गया| वहीं, सुंदरपहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत भी लाभुकों को प्रधानी पट्टा, सामुदायिक वन अधिकार पट्टा, फूलो झानो योजना तथा सामुदायिक निवेश निधि के तहत अन्य को लाभान्वित किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×