सीएम हेमंत सोरेन बड़े निवेशकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में जुटे..

Covid 19 के कारण कई छोटे और बड़े उद्योग बंद पड़ गए और कई लोग बेरोजगार हो गए। वहीं इसको लेकर अब झारखंड सरकार जरूरी कदम उठाने जा रही हैं जो बड़े निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

दरअसल सीएम हेमंत सोरेन ने बड़े निवेशकों को फायदा पहुंचाने के लिए कई अहम फैसला किया हैं। जिसमें सबसे बड़ा फायदा होगा छूट को लेकर। सीएम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नए नीति में कई नए प्रविधानों को जोड़कर उद्योगों को बढ़ावा देने की पहल में हैं। इसके तहत 50 करोड़ से अधिक का निवेश करने वालों को 30 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती हैं।

वहीं हेमंत सरकार द्वारा इसके तहत पहले की जीएसटी,नेट और वैट प्रोत्साहन को बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया। इसके साथ ही सरकार कोशिश में है कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरसाया था और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढ़ गया था। इसको लेकर सरकार अब मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने पर रियायत देगी जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे निवेश को बढ़ाया जाए।

इसके साथ ही उद्योग विभाग भी इस बात पर विचार विमर्श कर रहा है कि नई नीति में इन बातों को शामिल नहीं किया जाए जिसके कारण निवेश बढ़ाने में दिक्कतें आती हैं। वित्त विभाग से पास होने के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास पहुंचेगा।

पुराने और बिना काम के कानूनी प्रक्रियाओं को भी समाप्त करने पर विचार किया जा रहा हैं। ऐसे कई पुराने नियम बदले जा सकते है जिसके कारण निवेश करने वालों को परेशानी होती थी।
इन सारे बदलाव के बाद बड़े निवेशकों के लिए सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला काफी लाभ पहुंचा सकता हैं। इसके साथ ही covid के कारण जो बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हुई थी उससे निजात मिलेगी और रोजगार बढ़ने की उम्मीद की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *