सीएम चंपाई सोरेन करवाएंगे विभिन्न पर्यटन स्थलों का विकास, पदाधिकारियों को दिए निर्देश ..

सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को रांची के पहाड़ी मंदिर, लुगुबुरु और मरांगबुरु का विकास कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही कई अन्य निर्देश देते हुए कहा कि रजरप्पा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन विकास, रांची के खेलगांव का हर हाल में मेंटेनेंस और धार्मिक, आध्यात्मिक सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों को सुचारू और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार करें.

लुगुबुरु और मरांगबुरु को विकसित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य बेमिसाल और अतुलनीय है. हम झारखंड वासियों का सौभाग्य है कि यहां विभिन्न समुदायों के विभिन्न अहम धार्मिक स्थल और अलग-अलग कला-संस्कृति का एक अनोखा मिश्रण मौजूद है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदिवासी धर्मावलंबियों की आस्था एवं विश्वास का धर्म भूमि लुगुबुरु एवं मरांगबुरु को जल्द से जल्द एक बेहतर पर्यटन स्थल का रूप देकर उसे विकसित किया जाए. पर्यटन विभाग के पदाधिकारी शीघ्र इसकी डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू करें.

सीएम सोरेन ने कहा जल्द शुरू करें पहाड़ी मंदिर के विकास का कार्य
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची के पहाड़ी मंदिर के परिसर का पूर्ण विकास जरूरी है. पहाड़ी मंदिर आस्था और विश्वास का बहुत बड़ा धर्मस्थल है. राज्य सरकार द्वारा पहाड़ी मंदिर में रोप-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसके लिए फीजिबिलिटी वेरीफिकेशन भी हुई थी. पदाधिकारी शीघ्र फीजिबिलिटी रिपोर्ट मंगाकर आगे की कार्रवाई शुरू करें. पहाड़ी मंदिर के विकास के लिए जो भी रोड मैप तैयार किया गया है, उस पर जल्द से जल्द अमल किया जाए.

धार्मिक, आध्यात्मिक समेत विभिन्न पर्यटन के क्षेत्र में हैं अनेक संभावनाएं
चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के पर्यटन और धार्मिक स्थलों को विश्व के नक्शे पर लाने के लिए हमें किस प्रकार से कार्य करने की आवश्यकता है, हमें इस पर एक बेहतर कार्य योजना बनाते हुए आगे बढ़ना होगा. राज्य में धार्मिक, आध्यात्मिक समेत विभिन्न पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं. राज्य सरकार की कोशिश है कि झारखंड भ्रमण पर जो भी पर्यटक आते हैं वह यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर अपने घर को लौटें, जिससे पर्यटन के क्षेत्र में देश और दुनिया में झारखंड की एक अलग पहचान बन सके. बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर एक बेहतरीन धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. इसके लिए जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें. रजरप्पा के सुंदरीकरण और बेहतरी के लिए क्या नया किया जा सकता है, पदाधिकारी उस पर भी कार्ययोजना बनाएं.

शीघ्रता से हुंडरू फॉल के रिनोवेशन और गेस्ट हाउस निर्माण पर करें कार्य
सीएम सोरेन ने कहा कि हुंडरू फॉल का रिनोवेशन और वहां ठहरने वाले लोगों के लिए गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में तेजी लाएं. विभाग द्वारा चिन्हित सभी टूरिस्ट प्लेस जिसे विकसित किया जाना है, उन सभी स्थलों की कार्य प्रगति में तेजी लाकर उसे समय से संपन्न करें. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी से कहा कि राज्य के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों को विकसित करने में अगर आवश्यकता पड़े तो दूसरे राज्यों के पर्यटन स्थलों की स्टडी करें और सभी चिन्हित पर्यटनस्थल को जल्द से जल्द विकसित करें, ताकि राज्य का सांस्कृतिक गौरव और अर्थव्यवस्था और भी मजबूत हो सके.

खेलगांव का मेंटेनेंस होगा हर हाल में सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची के खेलगांव का मेंटेनेंस हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए. उस उद्देश्य को पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है जिस उद्देश्य से खेलगांव का निर्माण किया गया था. खेलगांव में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहे, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदित्यपुर-1, फुटबॉल मैदान, रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान तथा आदित्यपुर-2, प्रगति मैदान के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों द्वारा राज्य में खेलकूद की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार में चर्चा की गई. खेल विभाग द्वारा बनाई गई कई महत्वपूर्ण पॉलिसी, आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, डे-बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का संचालन, विभिन्न खेल विधाओं के लिए हाई परफॉर्मिंग सेंटर का अधिष्ठापन तथा चालू वित्तीय वर्ष में ली जाने वाली महत्वपूर्ण खेल योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डीटेल्स में चर्चा की गई. मौके पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पदाधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक में किन-किन लोगों की थी उपस्थिति
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक सुशांत गौरव, पर्यटन निदेशक अंजलि यादव समेत अन्य कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *