बंद पड़े डॉ जाकिर हुसैन पार्क का महज 75 घंटे में हो जाएगा कायाकल्प..

रांची: आठ साल से बंद पड़ा डॉ जाकिर हुसैन पार्क दोबारा गुलजार होगा, वो भी सिर्फ 75 घंटे में. भले यह बात सुनने में सच न लगे, लेकिन रांची नगर निगम आजादी का अृमत महोत्सव के तहत ऐसा कारनामा करने जा रहा है. निगम की इसकी तैयारी में जुट गया है. गुरुवार को नगर निगम ने इसकी शुरुआत कर दी. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती पर जाकिर हुसैन पार्क रांची वासियों के लिए खोल दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि पार्क का रेनोवेशन महज 75 घंटे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. पार्क में रांची नगर निगम मसालों और हर्बल प्लांट लगाएगा. मसाले में काली मिर्च, इलायची, दालचीनी, लौंग, गार्सिनिया, अदरक, जायफल, लाल शिमला मिर्च, हल्दी के पौधे लगाए जाएंगे. वहीं हर्बल प्लांट में नीम, गिलोय, मुलैठी, एलोवेरा, तुलसी जैसे प्लांट लगाए जाएंगे.

गुरुवार को पार्क में कई तरह का डेवलपमेंट वर्क किया गया. इसके अलावा पार्क में स्पाइस और हर्बल गार्डेन के रूप में विकसित करने के साथ ही पेंटिंग भी की गयी. पार्क में रिनोवेशन से संबंधित आवश्यक कार्य भी अगले एक दिन में पूरा कर लिया जाएगा. आज 1 अक्टूबर को 3 बजे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी आम नागरिक, मीडिया बंधु, छोटे बच्चों के अलावा अन्य को आमंत्रित किया गया है. साथ ही उनसे अनुरोध किया गया है कि चैलेंज में अपना महत्वपूर्ण फीडबैक भी दें.